Tuesday, May 1, 2018

Ramzan Special :- नापाकी हालत में रोज़ा हो जाता है या नही

नापाकी हालत में रोज़ा हो जाता है या नही :- 
अगर कोई शख्स रोज़ा रखकर दिन में नापाक रहे, और इस नापाकी की वजह से उसकी नमाज़ क़ज़ा होती है तो उसके ऊपर नमाज़ छोड़ने का गुनाह अज़ीम होगा,
क्योंकि फ़र्ज़ नमाज़ छोड़ना इस्लाम मे सबसे बड़ा गुनाह माना गया है,
इसलिये नमाज़ की पावंदी किया करें

लेकिन इस नापाकी का इस रोज़े पे कोई असर नही पड़ेगा,
ये ख्याल करना के नापाकी में रोज़ा नही होगा ये एक ग़लतफ़हमी है,
यानि नापाकी हालत में रोज़ा हो जाता है,

अब ज़रा सोचो :- 
नापाकी में रोज़ा हो तो जाएगा,
पर बिना नमाज़ के रोज़ा रखने से क्या फायदा ?

अगर कोई मजबूरी है तब तो ठीक है जैसे के - हमारी बहने priouds के वक़्त नापाक है,
तो ये कुदरती बात है, उनके ऊपर उस वक़्त नमाज़ क़ज़ा करने की इजाज़त है,
वो भी इस शर्त पे के priouds खत्म होने के बाद वो उन नमाज़ों को क़ज़ा करके पढें

अब जरा सोचो हम भाइयो की क्या मजबूरी है
हम रोज़ या दूसरे दिन नहाते है तो ग़ुस्ल करके क्यों नही नहाते है,
ग़ुस्ल करने में ज़्यादा वक़्त लग जायेगा क्या ?

पाकी मुस्लमान का आधा ईमान है,
ये आप साव जानते हो,
इसलिए पाक रहा करो

ये तो clear हो गया नापाकी हालत में रोज़ा हो जाएगा
पर क्या आपका दिल गवाही देगा बिना नमाज़ के रोज़ा रखे ?
बिना नमाज़ के रोज़े रखने से क्या फायदा
ये तो फांका हो गया न ?

नापाक रहना मोमिन की शान के खिलाफ है
क्योंकि इससे नमाज़ें क़ज़ा होती है

अल्लाह हमे और आपको ईमान के रास्ते पे चलने की तौफ़ीक़ अता फरमाये
अमीन
अल्लहुम्मा अमीन


सलमान मलिक
Owner of G.S World YouTube Chennal

शुक्रिया blog पढ़ने के लिए ⇨⇨⇩

6 comments:

  1. As Asalaam walaikum brother , I am followingfyouyon youtube I need your help.. Please help me.. My whatsaWh munber is +919365019149

    ReplyDelete
  2. As Salamo alaikum Bhai
    Aap se ek sawal tha
    Please reply zarur de
    Jo wazifa ham abhi kr rhe hi yahi wazifa ramzan me continue rakh sakte hi ya nhi.....???????
    Please reply me please 👏👏👏

    ReplyDelete
  3. As salamo alaykum salman bhaijaan
    Mujhe aapki videos bohat achi lagti hai
    Aur ussey bhi jyada aapki awaaz achi hai...

    ReplyDelete
  4. As salamo alaykum salman bhaijaan
    Mera socha hua kaam kabhi nhi hota
    Aisa lagta hai k koi mere kamyabi ko
    Rook raha hai....mujhhe kuch upay bataye takey mujhe kamyab hone se koi nhi rook saky
    Lekin allah k sahi raste pe chal kar...

    ReplyDelete
  5. Asslamu alaikum
    Allah pak aapke ilm- o -amal me aur tarkki ata farmaye

    ReplyDelete

इस्लाम मे ये काम करना हराम है

सबसे पहले जानते इस्लाम मे हराम का क्या मतलब है ? इस्लाम मे हराम का मतलब होता है वो काम जो इस्लाम के खिलाफ हो और जिसको करने से अल्लाह न...